एसएसएलएनटी के विद्यार्थियों को दी गई भविष्य की प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी।

एसएसएलएनटी के विद्यार्थियों को दी गई भविष्य की प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी। post thumbnail

कालेज में पढ़ाई कर रहे बच्चों को भविष्य कैसी तैयारी करनी चाहिए ताकि उन्हें आगे चलकर भटकाव का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किस तरह की विधि अपनाई जानी चाहिए ताकि विद्यार्थियों को कम मेहनत पर मंजिल हासिल हो सके। इसके मद्देनजर सोमवार को एसएसएलएनटी कालेज धनबाद के लक्ष्मी नारायण सभागार मेंं महेन्द्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड के धनबाद शाखा ने करियर काउंसिलिंग सेमिनार आयोजित कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन और मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शर्मिला रानी के निर्देश पर हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दशरथ रवानी ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई कर रहे हर बच्चों को भविष्य में आने वाले अवसर के साथ चुनौती तथा उसके समाधान की जानकारी होनी चाहिए। हर एक युवा की दिली चाहत होती है कि आगे चलकर उन्हें अच्छी नौकरी मिले ले  किन इनके लिए पहले से पैमाने तय किए जाते हैं।

जिल में लिखित, मौखिक सहित कहीं-कहीं शारीरिक परीक्षाएं भी होती है।  इसके लिए पूर्व से ही लंबाचौड़ा सिलेबस तय होता। ऐसे में उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए अपने निर्धारित समय के अंदर ही प्रश्नों का हल करना पड़ता है। इसकी तैयारी के लिए सिलेबस की अच्छी जानकारी और नियमित अभ्यास जरूरी है। सेमिनार में शामिल बच्चों ने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा तथा इसमें सफल होने संबंधित कई जानकारी को लेकर सवाल किए। इसमें अधिकतर बच्चों का वायुसैनिक, एसएससी, रेलवे, बैकिंग, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग,  केंद्रीय व राज्य शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी ली गई। मौके पर मौजूद प्रोफेसर डा. सुनीता हेम्ब्रम ने कहा कि यह दौर प्रतियोगिता परीक्षा की है।

Categories: